सिकिरयाटांड़ में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

सिकिरयाटांड़ में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2025 11:00 PM

सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के सिकरियाटांड़ पंचायत के बागडांड़ मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर बालक-बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा प्रत्याशी सह समाज सेवी श्रद्धानंद बेसरा उपस्थित थे. प्रतियोगिता के बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में बालेश्वर मांझी, पारस मांझी, अजय महतो, बालिका में अमिषा बेसरा, पूनम कुमारी, राधिका कुमारी, बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में अजय, बालेश्वर, पारस मांझी, बालिका में विभा कुमारी, अमिषा कुमारी, पूनम कुमारी, बिस्कुट रेस में हेमलाल प्रधान, भुनेश्वर मांझी, हलधर मांझी, समान्य ज्ञान एक से पांच वर्ग में भुनेश्वर मांझी, इंद्रजीत मांझी, राधिका कुमारी, छह से 10 वर्ग में पटरू मांझी, करिश्मा कुमारी व अजय महतो को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. साथ ही लंबी कूद , हाई जंप, बुजुर्गों व महिलाओं के लिए पैदल रेस, घड़ा फोड़, सुई धागा, चम्मच रेस, मेढ़क रेस, कुर्सी रेस आदि खेल का आयोजन किया गया. सभी विजेता प्रतिभागियों को श्री बेसरा व समाज के गणमान्य लोगों ने पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरू मांझी, मोहन मांझी, बलदेव प्रधान, जतरू मांझी,कोमल गोड़, महेंद्र बेसरा, कमल गोड़, बालमति देवी, दुरमती देवी, सुषमा देवी, सुंदरवती देवी आदि का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है