बहनों ने पूजा कर मांगी भाइयों की लंबी उम्र
जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में धूमधाम से मनाया गया प्रकृति का पर्व करम
सिमडेगा. जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में बुधवार को प्रकृति का पर्व करम हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर बहनों ने करम देव की पूजा कर भाई की लंबी उम्र की कामना की. शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर करम डाल स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. भक्तों ने शाम में करम की डाली को घर के आंगन में भी स्थापित कर पूजा-अर्चना की. खासकर बहनों ने उपवास रह कर व पूजा कर भाइयों की कुशलता के लिए करम देव से प्रार्थना की. शहर के पानी टंकी के निकट स्थित सरना स्थल में केंद्रीय सरना समिति द्वारा करम पूजा की गयी. पाहन बाबूलाल ने पारंपरिक रीति-रिवाज से करम डाल की पूजा करायी तथा करमा-धरमा की कथा सुनायी. पूरे सरना स्थल को फूलों व बल्बों से सजाया गया था. मौके पर काफी संख्या में व्रतधारी पूजा स्थल में उपस्थित हुए. पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूजा के बाद मांदर व ढोल नगाड़े के थाप पर लोग झूमते गाते रहे. गुरुवार को करम डाल विसर्जन कर महिलाएं अपना उपवास तोड़ेंगी. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत ने कहा कि झारखंड में करम सबसे महत्वपूर्ण पर्व है. उन्होंने कहा कि करम पर्व आदिवासी समुदाय का सबसे बड़ा पर्व है. मौके पर हम सभी प्रकृति की पूजा-अर्चना कर पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देते हैं. यही हमारी परंपरा है और संस्कृति भी. इसके उन्नयन के लिए हम सभी को सदा प्रयत्नशील रहना है. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में प्रकृति का महापर्व करम महोत्सव का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी भरत प्रसाद उपस्थित थे. अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अखाड़ा का निर्माण किया गया. अखाड़ा को रंग-बिरंगी बल्बों व फूलों से आकर्षक साज-सज्जा की गयी, जहां काफी संख्या में व्रतियों द्वारा करम देव की स्थापना कर सामूहिक रूप से पूजा की गयी. गोंडवाना विकास विद्यालय सह छात्रावास आंबेडकर नगर सलडेगा परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी करम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अखाड़ा में करम डाली को पूरे विधि-विधान के साथ लगाया गया. बहनों ने व्रत रख कर करम देव की पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
