profilePicture

पाकरटांड़ व केरसई में संचालित हों सभी विभाग : विधायक

पाकरटांड़ व केरसई में संचालित हों सभी विभाग : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2025 10:19 PM
an image

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल के माध्यम से पाकरटांड़ व केरसई प्रखंड में सभी विभागों का संचालन कराने की मांग की है. विधायक ने कहा कि केरसई व पाकरटांड़ के प्रखंड बने 17 वर्ष बीत गये. लेकिन दोनों प्रखंडों में अब तक सीएचसी अथवा पीएचसी नहीं बन पाया है. इससे लोगों को प्राथमिक उपचार कराने में परेशानी हो रही है. मामूली बीमारी का इलाज कराने के लिए लोग इधर-उधर उधर भटकते रहते हैं. दोनों प्रखंड में वन विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व खाद्य आपूर्ति विभाग का संचालन नहीं हो पाया है. विभाग में किसी तरह का काम पड़ने पर केरसई प्रखंड के लोगों को केरसई व पाकरटांड़ प्रखंड के लोगों को सदर प्रखंड जाना पड़ता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. विधायक भूषण बाड़ा ने पाकरटांड़ व केरसई प्रखंड कार्यालय में ही वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग का संचालन कराने की मांग की है.

छह मामलों का किया गया निष्पादन

बानो. थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद उपस्थित थे. उन्होंने लोगों की जमीन संबंधित विवादों को सुनते हुए उन्हें आपसी समझौते के आधार पर सुलझाने का प्रयास किया. मौके पर ग्रामीणों ने जमीन विवाद से संबंधित कुल 10 आवेदन जमा किये गये, जिसमें छह मामलों का निष्पादन किया गया. सीओ रवि भूषण प्रसाद ने कहा कि उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना दिवस में विभिन्न मामलों का निबटारा किया जायेगा. सीओ ने कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ विवादित भू स्थल पर जाकर जमीन की मापी की जायेगी. तत्पश्चात सत्यापन कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक विल्सन केरकेट्टा, राजस्व कर्मी मिथलेश कुमार, एसआइ ललन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version