राज्य स्थापना दिवस पर 11 से 15 नवंबर तक होंगे कई कार्यक्रम

राज्य स्थापना दिवस पर 11 से 15 नवंबर तक होंगे कई कार्यक्रम

By Akarsh Aniket | November 1, 2025 9:45 PM

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिले में आयोजित होने वाले झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह तथा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी.बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 11 नवंबर से 15 नवंबर तक जिले भर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समारोह को झारखंड@25 थीम पर आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर जिले में विविध सांस्कृतिक, खेलकूद एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि 11 नवंबर को रन फोर झारखंड का आयोजन किया जायेगा. साथ ही प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. इस हेतु जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिया गया.12 नवंबर को सुबह-ए-झारखंड कार्यक्रम के तहत शहर में स्ट्रीट डांस एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी जिला खेल पदाधिकारी द्वारा की जायेगी.13 नवंबर को नो योर टूरिस्ट पैलेस कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन केलाघाघ डैम से अल्बर्ट एक्का स्टेडियम तक किया जाएगा. साथ ही जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार पोस्टर, बैनर, एवं पंपलेट के माध्यम से किया जाएगा.14 नवंबर को संध्या पांच बजे से जतरा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें नृत्य व गायन कार्यक्रम महावीर चौक से अल्बर्ट एक्का स्टेडियम तक होगी. इसके अलावा पेंटिंग, निबंध लेखन,कविता लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी. 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके पश्चात नगर भवन में मुख्य समारोह आयोजित होगा. जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. 15 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में लगने वाले प्रदर्शनी में सिमडेगा के लिए एक स्टॉल होगा, जिसमें हॉकी की नर्सरी सिमडेगा को प्रदर्शित किया जायेगा. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, वन प्रमंडल पदाधिकारी शशांक शेखर सिंह, परियोजना निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है