जनता की सेवा ही प्राथमिकता है: भूषण बाड़ा

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा शनिवार की देर रात शहर के खीजरी खास गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

By VIKASH NATH | September 14, 2025 8:29 PM

फोटो फाइल: 14 एसआइएम:9-संबोधित करते विधायक सिमडेगा. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा शनिवार की देर रात शहर के खीजरी खास गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. विधायक के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मौके पर फादर एडमोन बड़ा, 20 सूत्री अध्यक्ष सिलबेस्टर बघवार, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, शोभेन तिग्गा, जुली लुगुन, सुचिता तिर्की समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि उनका राजनीति में आने का मकसद सिर्फ़ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि मैं वोट लेने नहीं, बल्कि आपके बीच का बेटा बनकर आया हूं. शिक्षा, सड़क, पानी और बिजली जैसे मुद्दों पर लगातार काम हो रहा है. आपका विश्वास ही मेरी असली ताक़त है. जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि जनता की सेवा ही हमारी पहली प्राथमिकता है. विधायक भूषण बाड़ा सत्ता का सुख भोगने नहीं, बल्कि जनता के साथ रहकर उनकी समस्याओं को दूर करने आए हैं. पंचायत स्तर पर योजनाओं को तेजी से लागू करना, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और महिलाओं को सशक्त बनाना ही कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है. इधर ग्रामीणों ने विधायक और जिप सदस्य की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि देर रात तक जनता के बीच मौजूद रहना यह साबित करता है कि वह सचमुच क्षेत्र की भलाई के लिए समर्पित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है