विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ विजेता
विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ विजेता
बानो. वनवासी कल्याण केंद्र की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति, झारखंड द्वारा संचालित विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विकास साहू व विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल प्रमुख संतोष दास, विनय अग्रवाल उपस्थित थे. इस अवसर पर अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन लचरागढ़, केतुंगधाम व मरानी के बीच किया गया, जिसमें विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ के टीम विजेता रही. वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केतुंगधाम के टीम उपविजेता बनी और तृतीय स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर मरानी के टीम रही. इस अवसर पर बच्चों के बीच मेंढक रेस का आयोजन किया गया, जिसमें शिव सिंह को प्रथम, शिवम कुमार सिंह को द्वितीय और कृष नायक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं बालिका वर्ग में प्रतिमा कुमारी को प्रथम, नंदिता कच्छप को द्वितीय, नेहा भुईयां को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. रस्सा-कसी प्रतियोगिता में प्रथम भरत दल और द्वितीय आरुणि दल ने प्राप्त किया. घड़ा फोड़ प्रतियोगिता में हीना कुमारी प्रथम, पायल कुमारी द्वितीय और प्रियंका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने किया. मौके पर प्रांतीय खेल प्रमुख डोमन चंद महतो, मरानी के प्रधानाचार्य मैनुएल मुंडा, केतुंगधाम के प्रभारी प्रधानाचार्य बंधनू केरकेट्टा, समाजसेवी विनय अग्रवाल, आचार्य प्रमोद पाणिग्रही, सुदर्शन कुमार, जगेश्वर सिंह, गणेश सिंह, अर्जुन महतो, आचार्या श्रीमती लक्ष्मी देवी, विमला देवी, दशरथी देवी, बसंती देवी, सुश्री शकुंतला कुमारी, यमुना कुमारी, निशि कुल्लू, प्रगति सिंह, दीक्षित कुमारी, रश्मि प्रधान, सुनीति कुमारी, रेखा देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
