एसए ब्रदर्स सबडेगा की टीम ने जीता खिताब

26वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2025 10:56 PM

सिमडेगा. स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में 26वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग व सचिव मोनू बड़ाइक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया. फाइनल मुकाबला जय दुर्गा फुटबॉल क्लब ओड़िशा और एसए ब्रदर्स सबडेगा ओड़िशा के बीच हुआ. इसमें एसए ब्रदर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जय दुर्गा क्लब को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. विजेता टीम को दो लाख नगद व ट्रॉफी दी गयी. उपविजेता टीम को 1.5 लाख नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गयी. टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक मंडल के राजेश कुमार सिंह, अमित डुंगडुंग, अजीत नवरंगी, रिंकू अग्रवाल, प्रताप बड़ा, कमल शर्मा, विकास बेसरा, अभिषेक कुमार, शंभू केशरी, शम्मीउल्लाह, संदीप मिंज, कुलदीप किंडो, विकास साहू, कंचन कबीर, डेनियल मिंज, निशित टोप्पो, कृष्णा बड़ाइक, शीतल, मुख्तार खलीफा, सिंहासन डुंगडुंग और मीडिया प्रभारी सुभाष महतो आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. रेफरी की भूमिका राजकुमार पाणिग्रही (टाटा लौहनगरी), सुचित टोप्पो (राउरकेला) और राकेश किस्कू (जमशेदपुर) ने निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है