नियम विरुद्ध बोरिंग करने से हो रहा राजस्व का नुकसान

जिला बोरवेल एसोसिएशन की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2025 9:56 PM

सिमडेगा. जिला बोरवेल एसोसिएशन की बैठक पूर्व मंत्री एनोस एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि बाहर के राज्य से कई गाड़ियां जिले में नियम विरुद्ध बोरिंग करने का काम कर रही हैं, जिससे सरकार को लाखों रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है. साथ ही मोटर वाहन एक्ट का उल्लंघन हो रहा है. मोटर एक्ट के तहत बाहर के राज्यों से निबंधित बोरिंग वाहन जिले में कामर्शियल कार्य नहीं कर सकती हैं. जबकि जिले में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों से निबंधित वाहन कामर्शियल काम कर रही है. बैठक में ऐसे वाहनों पर रोक लगाने के लिए जिले के डीसी व डीटीओ से मिलने का निर्णय हुआ. इसके अलावा नगर परिषद में भी स्थानीय लोगों के बोरिंग वाहनों का ही रजिस्ट्रेशन करने की मांग की गयी. कहा गया है कि नगर परिषद में एग्रीमेंट में लिए गये वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जो नीति संगत नहीं है. बैठक के माध्यम से आम लोगों से अपील की गयी कि बोरिंग के लिए बाहर के लोगों को अग्रिम भुगतान न करें. बैठक में अनूप केशरी, मुकेश कुमार, मो बाबू, विक्की केशरी, प्रदीप साहू, रिक्की वर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है