समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने की मिली जिम्मेदारी
समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने की मिली जिम्मेदारी

सिमडेगा. राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला समाहरणालय के सभागार में हुई. कार्यशाला में जिले के विभिन्न विभागों के डीडीओ व सहायक ने भाग लिया. इडीएम चंद्रशेखर ने उपस्थित पदाधिकारियों को योजना के महत्व और इसके सुचारू रूप से क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला में टाटा एआइजी बीमा कंपनी से पहुंची तकनीकी टीम ने पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया, दस्तावेज अपलोडिंग तथा व्ययन पदाधिकारी द्वारा सत्यापन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही योजना से जुड़ी तकनीकी समस्याओं और उनके समाधान साझा किया. प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जिले के सभी शासकीय सरकारी कर्मियों का स्वास्थ्य बीमा पांच मई 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये. योजना का उद्देश्य कर्मियों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है. अधिकारियों को समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी दी गयी.
21 युवक-युवतियों ने ग्रहण किया दृढ़ीकरण संस्कार
जलडेगा. प्रखंड के ओड़गा जीइएल चर्च पास्टोरेट ओड़गा में पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार समारोह हुआ. दृढ़ीकरण संस्कार पादरी विजय लकड़ा व मनसुक कंडुलना ने संपन्न कराया गया. विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बीच 21 युवक-युवतियों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया, जिसमें 10 युवक व 11 युवतियां शामिल हैं. पादरी ने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार ईश्वर के आशीर्वाद से संभव हो पाता है. नया जीवन ईसा मसीह के वचनों का पालन करते हुए जीने के लिए प्रेरित किया. मौके पर पास्टोरेट चेयरमैन रोजलेन केरकेट्टा, नियर कोमल तोपनो, सलमोन तोपनो, सलोमी जोजो, नेल्सन जोजो मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है