अन्नदाता के प्रति कृतज्ञ होकर उन्हें याद करें : जोसिमा खाखा

हेठमा भंडारटोली में धूमधाम से मना नवाख्वानी पर्व

By Akarsh Aniket | October 31, 2025 9:04 PM

हेठमा भंडारटोली में धूमधाम से मना नवाख्वानी पर्व

सिमडेगा. कुरडेग प्रखंड के हेठमा भंडारटोली में शुक्रवार को नवाख्वानी पर्व धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिप सदस्य सह कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसिमा खाखा उपस्थित थीं. कार्यक्रम में अन्न की अच्छी उपज के लिए ईश्वर के प्रति धन्यवाद प्रकट किया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुत की गयी. मौके पर जोसिमा खाखा ने कहा कि आज का दिन ईश्वर को अच्छी उपज के लिए धन्यवाद देने का दिन है. अन्नदाता के प्रति कृतज्ञ होकर उन्हें याद करें. नवाख्वानी के दिन विश्वासी अपनी पहली उपज का हिस्सा ईश्वर के नाम पर दान के रूप में समर्पित करते हैं. साथ ही आने वाले वर्षों में भी अच्छी बारिश हो और अच्छी फसल हो इसके लिए प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि ईश्वर की असीम कृपा से बारिश होती है और हम धरती से अन्न उपजाते हैं. आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमारे परिश्रम का फल हमें मिला है. उन्होंने कहा कि हमें हर साल इसी तरह फसल से अनाज की प्राप्ति हो. मौके पर जिप सदस्य समरोम पौल तोपनो, अजीत लकड़ा, तुलसी प्रांगत खलखो, तेलेस्फोर,प्रकाश एक्का, संजय तिर्की, निखिल बाड़ा, निलेश एक्का, अरविंद लुगून, शोभेन तिग्गा, सूचित तिर्की, उर्मिलला केरकेट्टा, प्रतिमा कुजूर, लोलस खलखो, दाउद मिंज, सलोमिना सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है