उठाया गया जावा, तीन को मनेगा करमा पर्व

उठाया गया जावा, तीन को मनेगा करमा पर्व

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2025 10:43 PM

सिमडेगा. सलडेगा आंबेडकर नगर स्थित गोंडवाना विकास विद्यालय सह छात्रावास परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष करम महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. करमा पर्व के लिए छात्रावास की बहनों ने आज पूरे पारंपरिक विधि-विधान से जावा उठाया गया. परंपरा के अनुसार नहाने के बाद नदी से ताजा बालू निकाला गया. इसके बाद सात अलग-अलग प्रकार के अनाज के बीजों को हल्दी पानी के साथ डलसी में बोया गया. जावा को बड़ा करने के क्रम में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाता है. बालिकाओं द्वारा अब इस जावा को सात दिनों तक हल्दी पानी देते हुए बड़ा किया जायेगा. मान्यता है कि यह परंपरा परिवारजनों की सुख-सुविधा के लिए प्रकृति को धन्यवाद देने और भविष्य में समस्याओं से बचाव के लिए किया जाता है. जिस बहन का जावा स्वस्थ और तेजी से बढ़े उसे शुभ माना जाता है. इस वर्ष तीन सितंबर को भादो के एकादशी के दिन करम पर्व का आयोजन किया जाना है. इसके लिए सभी आयोजन समिति अपने अपने तरीके से तैयारी में जुटे हैं. जावा उठाते समय बालिकाओं को सहयोग करने के लिए विद्यालय के शिक्षक राजू मांझी, रघुनाथ मांझी व छात्रावास की सीनियर लड़कियां उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है