राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की हुई समीक्षा

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की हुई समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2025 11:10 PM

सिमडेगा. 13 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को प्रधान जिला जज के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा ने की. बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की गयी. सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. प्रधान जिला जज ने कहा कि लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर मामलों का त्वरित, सुलभ व सस्ता समाधान संभव होता है. इसलिए अधिक से अधिक वादों का निबटारा किया जाना चाहिए. उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक अदालत के लिए चिन्हित प्रकरणों में दोनों पक्षकारों को समय रहते नोटिस तामिल करायें, जिससे वह तय तिथि पर उपस्थित होकर समाधान के लिए सहमति बना सकें. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने लोक अदालत के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की. बताया कि इस बार दीवानी, सुलह योग्य आपराधिक मामले, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक वसूली, विद्युत बिल, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद आदि से संबंधित वादों का निबटारा किया जायेगा. प्रधान जिला जज ने झालसा के निर्देश पर विभिन्न विभागों को जागरूकता स्टॉल लगाने के निर्देश दिया. विशेष रूप से डालसा, पुलिस विभाग और जिला परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने स्टॉल लगा कर आम जनता को यातायात नियमों, ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया, सड़क सुरक्षा आदि के संबंध में जानकारी दें. स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन कर आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें. बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, बैंक प्रतिनिधियों समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है