सिमडेगा में चले रहे ऑपरेशन रेड हंट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

फरार आरोपियों के खिलाफ झारखंड में पहली बार जिले में सिमडेगा पुलिस ने बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए “ऑपरेशन रेड हंट: सिमडेगा पुलिस के तहत विशेष अभियान चलाया गया

By VIKASH NATH | December 28, 2025 7:29 PM

लगभग 4 माह में अब तक 151 लाल वारंट का किया गया निष्पादन, 10 वर्षों से फरार अभियुक्त भी किये गये गिरफ्तार फोटो: 28 एसआईएम: 22- मामले की जानकारी देते एसपी एम अर्शी वरीय संवाददाता सिमडेगा. फरार आरोपियों के खिलाफ झारखंड में पहली बार जिले में सिमडेगा पुलिस ने बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए “ऑपरेशन रेड हंट: सिमडेगा पुलिस के तहत विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में अब तक कुल 151 लाल (स्थायी) वारंट का निष्पादन किया गया है. एसपी एम अर्शी के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान के दौरान जिलान्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी एवं सत्यापन किया गया. अभियान के परिणामस्वरूप 62 लोगों को चार माह में गिरफ्तार किया गया. जिनके विरुद्ध कुल 85 वारंट निर्गत थे. वहीं 38 आरोपी मृत पाए गए. जिनके विरुद्ध 43 वारंट लंबित थे. इन मामलों में मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न कर न्यायालय में प्रतिवेदन समर्पित किया गया. इसके अतिरिक्त, पुलिस दबाव में 9 आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनके विरुद्ध 17 वारंट निर्गत थे. 06 आरोपियों के वारंट विभिन्न कारणों की वजह से न्यायालय को वापस किये गये. इस प्रकार कुल मिलाकर अब तक 151 वारंट का निष्पादन किया गया. 10 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार अभियान के इसी चरण में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. कुरडेग थाना क्षेत्र से 10 वर्षों से फरार एक स्थायी (लाल) वारंटी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंजीरा टोप्पो पति एनोस टोप्पो उर्फ एनोस कुजूर, साकिन लालटोली के रूप में की गयी. आरोपी पर अभियुक्त पर मानव तस्करी के गंभीर आरोप हैं. उसके विरुद्ध एएचटीयू थाना जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के भय से वह लंबे समय से दिल्ली में फरारी काट रहा था. क्रिसमस पर्व के अवसर पर घर आने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया. अभियान जारी रहेगा एसपी एम अर्शी ने स्पष्ट किया है कि फरार एवं वांछित अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. ताकि कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके और आमजन में सुरक्षा का विश्वास बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है