Plantation Drive: सिमडेगा जिला पत्रकार संघ ने पूरे जिले में चलाया वृक्षारोपण अभियान

Plantation Drive: विश्व आम दिवस के मौके पर सिमडेगा पत्रकार संघ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में वृक्षारोपण अभियान चलाया. इस मौके पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी शामिल हुए और वृक्षारोपण किया.

By ArbindKumar Mishra | July 22, 2025 8:30 PM

Plantation Drive: वृक्षारोपण अभियान में शामिल होते हुए कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा, “वृक्षारोपण वायु को शुद्ध करता है, जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद करता है, मिट्टी के कटाव को रोकता है, और जैव विविधता को बढ़ावा देता है. इसलिए हमें अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जो आने वाले पीढ़ी के लिए जीवनदाई नहीं बने. इस मौके पर आम, आंवला, काजू आदि के पौधे लगाए गए.

वृक्षारोपण से भूजल स्तर बढ़ता है: डीएफओ

डीएफओ शशांक शेखर ने वृक्षारोपण के महत्व बताते हुए कहा कि पेड़ बारिश के पानी को सोखने और मिट्टी में प्रवेश करने में मदद करते हैं, जिससे भूजल स्तर बढ़ता है और बाढ़ का खतरा कम होता है. एसपी एम अर्शी ने कहा, “शुद्ध हवा और हरे-भरे वातावरण में रहने से श्वसन संबंधी समस्याओं और अन्य बीमारियों का खतरा कम होता है. इसलिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है.” डीडीसी दीपांकर चौधरी ने कहा, “वृक्षारोपण पर्यावरण, स्वास्थ्य, और आर्थिक रूप से फायदेमंद है। यह एक महत्वपूर्ण निवेश है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करता है.” डीपीआरओ पलटू महतो ने वृक्षों के महत्व बताते हुए कहा कि वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण और जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह न केवल हमें शुद्ध हवा और ऑक्सीजन प्रदान करता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में भी मदद करता है. वृक्षारोपण से मिट्टी का कटाव रुकता है और जल संरक्षण में भी सहायता मिलती है. बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के इस युग में, वृक्षारोपण एक प्रभावी उपाय है जो हमारे पर्यावरण को संतुलित और स्वस्थ बनाए रखने में सहायक है.

पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष शास्त्री ने जीवन में पौधों के महत्व को बताया

कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष शास्त्री जीवन में पौधों के महत्व बताते हुए कहा, आज हमारे द्वारा लगाए गए पौधे कल फलदार वृक्ष के रूप में आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन के साथ-साथ स्वादिष्ट फल भी प्रदान करेंगे. संघ के सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा, आज के समय में हर व्यक्ति को वृक्षारोपण करना जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा आज हमारे द्वारा लगाया गए पौधे कल हमारे आने वाली पीढ़ी को जीवन प्रदान करेंगे. आदिवासी कांग्रेस नेता दिलीप तिर्की ने कहा कि ऑक्सीजन हमारे शरीर के लिए अनिवार्य है. वृक्ष इसे प्राकृतिक रूप से उत्पन्न करते हैं, जिससे हमें हमेशा पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती रहे. इसलिए वृक्षारोपण विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण है, जहां प्रदूषण का स्तर अधिक होता है.

वृक्षारोपण में ये हुए शामिल

सिमडेगा जिला मुख्यालय में नवनिर्मित इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में सिमडेगा पत्रकार संघ के तत्वाधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, एसपी सिमडेगा एम अर्शी, डीएफओ शशांक शेखर, डीडीसी दीपांकर चौधरी, डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह, डीपीआरओ पलटू महतो, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, जेएससीए बोर्ड के प्रतिनिधि श्रीराम पुरी, मजदूर नेता राजेश सिंह, सिमडेगा पत्रकार संघ के संरक्षक सुनील सहाय, अफजल इमाम, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्णवाल, सह सचिव विकास साहू, मीडिया प्रभारी कुश बड़ाइक, सह मीडिया प्रभारी अमन कुमार मिश्रा, राजेश बड़ाइक, राकेश जायसवाल, अरुण कुमार सहित वन विभाग के कर्मी मौजूद रहे.