जनता दरबार में लोगों ने रखीं समस्याएं

जनता दरबार में लोगों ने रखीं समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2025 10:51 PM

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह के दिशा-निर्देशन में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र ने आम जनता की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ सुदूरवर्ती प्रखंडों से भी बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे. अधिकारियों ने प्रत्येक व्यक्ति की बातों को गंभीरता से सुन उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिये. विशेष रूप से एक दिव्यांग व्यक्ति द्वारा व्हीलचेयर की मांग, एक नागरिक द्वारा धूमकुड़िया भवन निर्माण के लिए कार्य आदेश की मांग तथा अन्य द्वारा राशन कटौती, लगान रसीद निर्गत और अवैध जमीन बिक्री को रद्द करने जैसी समस्याएं रखी गयीं.

जलडेगा में जनता दरबार 16 को

कोलेबिरा. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने 16 जुलाई को पूर्वाह्न 12 बजे से जलडेगा प्रखंड कार्यालय के सभागार में जनता दरबार लगाया गया. विधायक ने जनता दरबार के माध्यम से आमलोगों की समस्याएं सुनी जायेंगी. मौके पर वनाधिकार पट्टा व परिसंपति का वितरण किया जायेगा. साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण तथा किसानों को बीच बीज का वितरण किया जायेगा. इसके अलावा पेंशन, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड आदि कार्यों को भी निष्पादित किया जायेगा. यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि अवध कुमार साहू ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है