सांस्कृतिक कार्यक्रम में रात भर झूमे लोग
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रात भर झूमे लोग
By Prabhat Khabar News Desk |
December 10, 2025 10:23 PM
...
कोलेबिरा. प्रखंड के कंजोगा में नेहरू युवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. दो दिवसीय मेले में हजारों लोगों ने भाग लिया. पुजार पहान ने मेला स्थल में अपने रीति रिवाज के अनुसार पूजा-पाठ की तथा रात्रि में रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत व संगीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोलेबिरा प्रमुख दुतामी हेमरोम, उप प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ वीरेंद्र किंडो, सीओ अनूप कच्छप, वार्ड सदस्य ज्योति देवी, भाजपा एसटी मोर्चा जिला महामंत्री मुनेश्वर तिर्की, विनोद कुमार डब्ल्यू, पूर्व सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार,शाहपुर पंचायत के उप मुखिया रणधीर प्रसाद मुख्य, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक इंदवार,युवा मोर्चा महामंत्री महेश सिंह, भाजपा जिला मंत्री दिलेश्वर सिंह,कृष्णा दास, प्रफुल्ल साहू सहित कई पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया. अतिथियों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. गायक जगदीश बड़ाइक ने भक्ति वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. सांस्कृतिक संध्या में लिटिल स्टार म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी. गायक पवन रॉय, जगदीश बड़ाइक, राजदेव नायक तथा गायिका सुहाना देवी, अंजली देवी, सुनीता नायक, वादक मांदर सम्राट हुलास महतो ने गीत प्रस्तुत किया गया. डांसर माया दास व रिया टोप्पो के नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया. संचालन प्रभात साहू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा क्लब सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है