परीक्षा पे चर्चा 2023: सिमडेगा की बेटी मेनका कुमारी ने दिल्ली में स्टेज की साझा,एंकरिंग कर राज्य का बढ़ाया मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सिमडेगा की बेटी मेनका कुमार ने एंकरिंग कर झारखंड का मान बढ़ाया. नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देशभर के स्कूली बच्चों द्वारा पूछे जा रहे सवालों को मेनका पीएम मोदी तक पहुंचा रही थी. मेनका के माता-पिता को अपने बेटी पर गर्व है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 27, 2023 10:07 PM

सिमडेगा, रविकांत साहू : केंद्रीय विद्यालय, सिमडेगा के 11वीं की छात्रा मेनका कुमारी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में एंकरिंग कर राज्य का मान बढ़ाया. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्टेज साझा की. इतना ही नहीं, देशभर के विभिन्न स्कूलों से जो भी परीक्षा कार्यक्रम पर छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री से सवाल कर रहे थे. उसको सीधे तौर पर एंकरिंग के माध्यम से मेनका प्रधानमंत्री तक स्टेज पर पहुंचाने का काम कर रही थी.

बचपन से ही था एंकरिंग का शौक

मेनका कुमारी बचपन से ही वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने में आगे रहती थी. स्कूल में जो भी कार्यक्रम होते थे उसमें लगातार पार्टिसिपेंट करती थी. हर अवसर पर पार्टिसिपेंट करके अपने हुनर का लोहा भी मनवाती थी. लगातार इस प्रकार के कार्यक्रमों में संबोधन का अवसर मिलने से उसके अंदर एंकरिंग करने की लालसा जगी और वह कार्यक्रमों में एंकरिंग करती रही. यही वजह है कि केंद्रीय विद्यालय रांची संभाग की ओर से प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा 2023 के कार्यक्रम में मेनका कुमारी का चयन हुआ. मेनका कुमारी एंकरिंग के लिए चुनी गई. उत्साह से लबरेज मेनका कुमारी अपने घर से दिल्ली के लिए रवाना हुई.

माता-पिता को बेटी पर गर्व है

मेनका के पिता कर्णदेव प्रधान शिक्षक हैं. मेनका की माता द्रोपदी देवी गृहणी है. मेनका कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा शहरी क्षेत्र के आनंद मार्ग स्कूल से हुई. इसके बाद उसका नामांकन केंद्रीय विद्यालय में कराया. मेनका की इस उपलब्धि पर उनके माता- पिता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मेनका के पिता करर्णदेव प्रधान ने कहा कि आज बेटी के कारण उनका सर गर्व से ऊंचा हो गया. उनकी बेटी ने सिमडेगा ही नहीं बल्कि झारखंड को भी गौरवान्वित किया है. प्रधानमंत्री के सामने खड़े रहना ही गौरव की बात है. कहा कि प्रधानमंत्री के समक्ष देशभर के छात्र-छात्राओं के सवालों को रखना बेटी के लिए स्वर्णिम क्षण है.

Also Read: PHOTOS: परीक्षा पे चर्चा में शामिल हुए झारखंड के बच्चे, पीएम मोदी ने छात्रों को तनाव मुक्त रहने का दिया मंत्र

शिक्षकों ने दी बधाई

मेनका की माता ग्रहणी द्रोपति देवी अपने चेहरे पर मुस्कान लिए अपनी बेटी की उपलब्धि पर पूरी तरह से गर्व महसूस कर रही थी. द्रोपदी देवी ने कहा कि मेनका कुमारी बचपन से ही वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्र लेखन के अलावा अन्य प्रतियोगिता में भी लगातार शामिल होती थी. यह गुण बचपन से ही उसमें दिखलाई पढ़ रहा था. वे लोग भी मेनका को कभी टोका-टोकी नहीं करते थे. मेनका लगातार बढ़ती गई और इसी का परिणाम है कि देश ही नहीं पूरे विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेनका को स्टेज साझा करने का गौरव प्राप्त हुआ. मेनका की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रही है. मेनका के पिता करर्णदेव प्रधान का पैतृक निवास खरवागढ़ा है. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के ठाकुर टोली में घर बनाकर रहते है. मेनका के इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार भी काफी खुश है. विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि के लिए मेनका को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version