महर्षि धनवंतरी जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़कादुईल में मंगलवार को सीनी संस्था द्वारा पोषण माह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | September 23, 2025 9:14 PM

सिमडेगा. आयुष विभाग कार्यालय में महर्षि धनवंतरी जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभद्रा कुमारी ने महर्षि धनवंतरी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. साथ ही सभी योग प्रशिक्षक व प्रशिक्षिकाओं के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया. आयुर्वेद की महिमा को विस्तार से मुख्य योग प्रशिक्षक देवेंद्र सोनी के द्वारा बताया गया. सभी योग प्रशिक्षकों को योग, ध्यान, आयुर्वेद के बारे में सभी आयुष आरोग्य मंदिर के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा गया. मौके पर मुख्य रूप से डॉ आशीष, डॉक्टर रक्षा, डॉ फातिमा, डॉ ससमल आदि उपस्थित थे. पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया बानो. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़कादुईल में मंगलवार को सीनी संस्था द्वारा पोषण माह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान भी संचालित किया गया. इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और सहायिका ने समुदाय को एनीमिया की पहचान और रोकथाम, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था का टीकाकरण, तिरंगा भोजन और स्थानीय साग-सब्जियों के सेवन के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. सीनी संस्था के सुधाकर साहू और टीम ने मोटापा कम करने, तेल, नमक और चीनी के सीमित उपयोग के महत्व से अवगत कराया. महिलाओं ने पौष्टिक भोजन तैयार कर इसे समुदाय के सामने प्रस्तुत किया. जिससे संदेश दिया गया कि उपलब्ध सामग्री से भी पोषण युक्त भोजन तैयार किया जा सकता है. मौके पर प्रधानाचार्य केदारनाथ सिंह, शशिकांता देवी, द्रोपदी कुमारी, प्रभुदयाल सिंह, कार्जेमिल होरो, अशोक कुमार साय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है