संविधान की नींव एक व्यक्ति एक वोट के सिद्धांत पर टिकी है : विधायक
संविधान की नींव एक व्यक्ति एक वोट के सिद्धांत पर टिकी है : विधायक
By Prabhat Khabar News Desk |
August 13, 2025 9:42 PM
...
सिमडेगा. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने वोट चोरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा से मिल कर चुनावों में हेराफेरी कर लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है. कहा कि भारत देश को हमारे पुरखों ने बलिदान देकर आजादी दिलायी है. आज हमारे पूर्वजों की बदौलत स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं. हमारा देश लोकतांत्रिक देश है, जिसमें जनता सर्वोपरि है. जनता ही सरकार है और इस देश को चलाने के लिए संविधान का निर्माण किया गया. संविधान का निर्माण कराने के लिए कांग्रेस पार्टी और हमारे पुरखों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. संविधान में लोकतांत्रिक देश को चलाने के लिए व्यवस्था दी गयी. हमारे संविधान की नींव एक व्यक्ति एक वोट के सिद्धांत पर टिकी है. इसलिए जब चुनाव होते हैं, तो सबसे जरूरी सवाल यह है कि क्या सही लोगों को वोट डालने की अनुमति मिल रही है. क्या वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जा रहे हैं. कहा कि पिछले कुछ समय से लोगों में संदेह बढ़ता जा रहा है. भाजपा को कभी भी विरोधी लहर का सामना नहीं करना पड़ता. भाजपा को अप्रत्याशित और बड़ी जीत मिल जाती है. लोकतंत्र के पहरेदार लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. भाजपा इस अधिकार की चोरी चुनाव आयोग के साथ मिल कर कर रही है. लोकतंत्र में वोट का अधिकार जनता को सबसे ज्यादा ताकत देता है. किंतु यह ताकत जनता से छीनी जा रही है और वोट चोरी से भाजपा देश में सत्ता हासिल कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को अराजक की स्थिति में खड़ा कर दिया है. कहा कि वोट लोकतंत्र की नींव है, जिस पर बीजेपी और निर्वाचन आयोग मिल कर हमला कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है