ओमचंद्र का शव लाया जा रहा है सिमडेगा

ओमचंद्र का शव लाया जा रहा है सिमडेगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2025 10:54 PM

सिमडेगा. गमहरझरिया ठेठईटांगर निवासी जसमती देवी के पुत्र ओमचंद्र मांझी का असामयिक निधन गुजरात में हो गया है. निधन के बाद बेबसी से जूझ रही उसकी मां जसमती देवी ने प्रशासन से बेटे का शव को गांव लाने की गुहार लगायी थी. उपायुक्त कंचन सिंह की सराहनीय पहल से मृत ओमचंद्र मांझी का शव को गुजरात से सिमडेगा लाने की व्यवस्था की गयी है. मृतक ओमचंद्र मांझी का शव लेकर रिश्तेदार निजी वाहन से गुजरात से सिमडेगा के लिए रवाना हो चुके हैं. श्रम विभाग की ओर से मृतक युवक ओमचंद्र की मां जसमति देवी को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध करा दी गयी है. उपायुक्त की पहल पर कंपनी के मालिक द्वारा शव के अंतिम संस्कार के लिए 35 हजार रुपये उपलब्ध करायी गयी है. परिजनों ने प्रशासनिक सहयोग और मानवीय पहल के लिए उपायुक्त कंचन सिंह के प्रति आभार जताया है. ओमचंद्र मांझी मजदूरी करने के लिए गुजरात गया था तथा एक कंपनी में मजदूरी का काम कर रहा था. इस क्रम में उसका निधन हो गया.

विद्यालय के खिड़की व दरवाजे तोड़े

बोलबा. प्रखंड की मालसाडा पंचायत के बनटोली स्थित प्राथमिक विद्यालय के दरवाजे व खिड़की को हाथी ने तोड़ दिया. साथ ही एक बोरा चावल और सब्जी को खा गया. ऑफिस में रखी कुर्सी समेत अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह ने विभाग को इस घटना से अवगत कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है