महुआ चुनने गयी वृद्धा को हाथी ने कुचल कर मारा

पीड़ित परिवार को वन विभाग ने सहायता राशि उपलब्ध करायी

By Prabhat Khabar | April 20, 2024 10:08 PM

बानो. गिर्दा थाना क्षेत्र के चांदसाय में महुआ चुनने गयी महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला. घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विरसी जोजो (81 वर्ष) गांव के लोगों के साथ महुआ चुनने गयी थी. वह चांदसाय पहाड़ में महुआ चुन रही थी. इसी क्रम में वहां अचानक एक जंगली हाथी आ गया तथा विरसी जोजो को पटक-पटक कर मार डाला. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वनपाल विवेक कुमार व वनरक्षी लखिंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि के रूप में 10 हजार उपलब्ध कराया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version