एनडीआरएफ की टीम ने तालाब से निकाला शव
एनडीआरएफ की टीम ने तालाब से निकाला शव
By Prabhat Khabar News Desk |
April 21, 2025 10:53 PM
...
कोलेबिरा. कोलेबिरा डैम में डूबे युवक को एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. उक्त युवक रविवार को नहाने के क्रम में तालाब में डूब गया था. ज्ञात हो कि कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत के सारंगपानी निवासी आदित्य केरकेट्टा के 17 वर्षीय पुत्र पृथ्वीराज केरकेट्टा रविवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास डैम में नहाने गया था. इस क्रम में डूब गया था. सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को ढूंढ निकालने का प्रयास किया गया था, किंतु सफलता नहीं मिली. इसके बाद प्रखंड प्रशासन ने इसकी सूचना उपयुक्त को दी गयी. उपयुक्त ने एनडीआरएफ की एक टीम को रांची से बुलाया. सोमवार दोपहर 12 बजे बजे एनडीआरएफ की दो टीम डैम में शव ढूंढने के लिए उतरी. इसके बाद लगभग साढ़े तीन घंटे मशक्कत करने के बाद एमडीआरएफ टीम को सफलता मिली और शव को बाहर निकाला गया. शव के बाहर निकलते मृतक के परिजन रोने लगे, जिससे सारा माहौल गमगीन हो गया. कोलेबिरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया. मौके पर एनडीआरएफ टीम के ग्रुप लीडर सूरज कुमार, बीडीओ वीरेंद्र किंडो, थाना प्रभारी सकलदेव महतो, सब इंस्पेक्टर बन बिहारी महतो, प्रमुख दुतामी हेमरोम, अंचल निरीक्षक संजीवन बड़ाइक, जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है