कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र आरंभ
कोलेबिरा में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र आरंभ हो गया.
कोलेबिरा. कोलेबिरा में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र आरंभ हो गया. कोलेबिरा थाना मोड़ स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में पुरोहित शंकर दयाल गिरी एवं देवीगुड़ी चौक कोलेबिरा में पुरोहित शिबुपति मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ कलश स्थापना करायी गयी. कलश स्थापना के बाद पूजा अर्चना एवं आरती की गयी. विभिन्न पंडालों में कलश स्थापना के साथी मां दुर्गा के भक्तों के द्वारा अपने-अपने घरों में भी शारदे नवरात्र को लेकर मां दुर्गा की कलश स्थापना की गयी. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि इस वर्ष शारदीय दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. प्रसाद वितरण के लिए एक अलग काउंटर भी बनाया गया है. पंडाल परिसर में प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे से संध्या आरती प्रारंभ होगी. दुर्गा पूजा समिति देवीगुड़ी चौक के अध्यक्ष सुमंत कुमार ने बताया कि उनके पंडाल परिसर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है. पंडाल परिसर में प्रतिदिन संध्या सात बजे से संध्या आरती प्रारंभ होगी. सिम..जलडेगा में कलश यात्रा निकाली गयी जलडेगा: जलडेगा श्री दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र पर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. घाघ नदी से पुरोहित अरुण कुमार मिश्रा, चंदन मिश्रा के अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल लेकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मां दुर्गा के जयघोष के साथ श्री दुर्गा मंदिर में कलश स्थापित किया गया. मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गयी. इस दौरान यजमान की भूमिका दिनेश कुमार साहू, जयंती देवी, नंदकिशोर सिंह आदि ने निभायी. इस दौरान श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुभाष साहू, सचिव अघना खड़िया, उपसचिव संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष पन्ना लाल साहू, सह कोषाध्यक्ष बसंत साहू, संरक्षक महेश साहू, हेमशरण सिंह, नरेश गोयल, मोतीलाल ओहदार, महाप्रसाद सिंह,संजय अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
