वक्फ संशोधन बिल का मुस्लिम धर्मावलंबियों ने किया विरोध
काला बिल्ला लगा कर अदा की अलविदा जुमे की नमाज
सिमडेगा. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर देशभर में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज के दौरान इस्लाम धर्मावलंबियों ने काला बिल्ला लगा कर केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे वक्त संशोधन बिल के प्रति विरोध प्रकट किया. जिले के सभी मस्जिदों में आये नमाजियों ने बिल में संशोधन के नाम पर मुसलमानों और उनकी संपत्तियों को अपने नियंत्रण में करने के प्रयास का कड़ा विरोध किया. लोगों ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक एक षडयंत्र है, जिसका उद्देश्य मुसलमानों को उनकी मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों, दरगाह, खानकाहों और कब्रिस्तानों से वंचित करना है. ये सब हमसे हमारा हक, हमारे धर्म का अधिकार आदि को छीनने का लिए किया जा रहा है. लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार को अल्पसंख्यकों के विकास व उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए न कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिए. सरकार की मंशा बिल्कुल इसके विपरीत है. इस संबंध में जमीअत उलेमा के सदर मौलाना मिन्हाज साहब का कहना है कि वक्फ की जमीन पर सरकार की नाजायज नगर है, जिसका हमलोग विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि कानून में संशोधन हो जाने से मुस्लिमों को काफी नुकसान होगा और उनका अधिकार मारा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
