सांसद ने किया जिम का उद्घाटन

सांसद ने किया जिम का उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2025 10:54 PM

सिमडेगा. प्रखंड मुख्यालय में सांसद कालीचरण मुंडा ने नवनिर्मित जिम का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सांसद ने मुख्यालय चौक पर आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी. लोगों ने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखीं. सांसद कालीचरण मुंडा ने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग करने की अपील की और कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज, सेवा दल मुख्य संगठन कांग्रेस सामरोम पॉल टोपनो, कांग्रेस जिला सचिव विपिन पंकज मिंज, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा तिलका रमन, प्रदेश सचिव पुष्पा कुल्लू, प्रदेश सचिव नामित बा, सुषमा कुजूर, मोहम्मद कारू, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव वारिस रजा, मोहम्मद क्यूम उपस्थित थे.

बंध्याकरण व नसबंदी शिविर 25 को

कोलेबिरा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में 25 अप्रैल को लेप्रोस्कोपिक विधि से महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में इच्छुक लाभुक 24 अप्रैल तक अपनी सहिया व एएनएम के पास पंजीकरण करा सकते हैं. महिला बंध्याकरण कराने वाले लाभार्थियों को 2000 रुपये व पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को तीन हजार रुपये दिया जायेगा. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है