मुख्यमंत्री से मिल एमएसीपी लागू करने की मांग रखी

मुख्यमंत्री से मिल एमएसीपी लागू करने की मांग रखी

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 9:47 PM
an image

सिमडेगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का राज्य प्रतिनिधि मंडल कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी व खिजरी विधायक राजेश कच्छप के नेतृत्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर शिक्षकों के लिए एमएसीपी लागू करने की मांग रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विषय उनके संज्ञान में है. संघ की ओर से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि इस विषय पर प्रारंभिक कार्य विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है. संघीय प्रतिनिधियों, वित्त व कार्मिक विभाग के साथ संयुक्त बैठक कर आवश्यक विमर्श भी शिक्षा विभाग द्वारा किया जा चुका है. इसके बावजूद इसके अग्रेत्तर कार्रवाई गतिशील नहीं हो सकी है. संघ ने इस विषय पर मुख्यमंत्री से पहल करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि जल्द विभाग को निर्देशित करने की कार्रवाई होगी. मौके पर विधायक राजेश कच्छप, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, संगठन महामंत्री असदुल्लाह, रांची जिलाध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा, अनूप कुमार शामिल थे. सिमडेगा जिलाध्यक्ष के अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा व महासचिव संजय कुमार ने विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी व विधायक राजेश कच्छप को जिले के तमाम शिक्षकों की ओर से धन्यवाद देते हुए आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version