राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रति किया जागरूक

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रति किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2025 11:04 PM

सिमडेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर चक्रीय विकास संस्थान ने जिले के बोलबा प्रखंड के कुंदुरमुंडा बाजारटांड़, बोलबा बाजार, कादोपानी पंचायत की मांझीटोली, ठेठईटांगर प्रखंड के ठेठईटांगर बाजार, घुटबहार बाजार, सिमडेगा प्रखंड के सेवई बाजार, कोचेडेगा बाजार, पिथरा बाजार, बीरू पंचायत के कुम्हार बांध बाजार, पाकरटांड़ पंचायत के सिकरियाटांड़ बाजार में नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से नागपुरी भाषा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को जागरूक किया. इस दौरान पीडीएस दुकान से मिलने वाले राशन के बारे में विस्तार से बताया गया. ग्रामीणों को दुकान खुलने का समय और सही मात्रा में राशन लेने की बात बतायी गयी. किसी कार्डधारी को अपने हक व राशन से कोई समझौता नहीं करने की सलाह दी गयी. यदि किसी राशन दुकानदार द्वारा कम मात्रा में राशन दिया जाता है, तो इसकी शिकायत ऑनलाइन 1967 पर करने की बात कही गयी. मौके पर गुलाबी कार्ड, पीला कार्ड और हरा कार्ड में मिलने वाली सुविधा के बारे में बताया गया. मौके पर चक्रीय विकास संस्थान के निदेशक सत्यव्रत ठाकुर, खिलेश्वर सिंह, विमला देवी, सुभक नायक, सोनू बड़ाइक, सुरभि राय, चांदनी कुमारी, विशन लोहरा संजना केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.

रामदास सोरेन ने प्रदेश के लिए कई कार्य किये

बानो. जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना रामदास सोरेन के ब्रह्म भोज कार्यक्रम में शामिल होकर परिजनों से मिले. उन्होंने कहा स्वर्गीय रामदास सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के वरिष्ठ और प्रमुख नेताओं में से एक थे. उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर विधायक मंत्री तक का सफर तय किया. रामदास सोरेन ने समाज व प्रदेश के लिए उल्लेखनीय कार्य किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है