प्रभु यीशु मसीह बालक रूप धारण कर मानव उद्धार के लिए संसार में आये : विशप विंसेंट बरवा
क्रिसमस के पावन अवसर पर सामटोली महागिरजाघर में रात्रि के समय आयोजित विशेष मिस्सा अनुष्ठान में धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष (बिशप) विंसेंट बरवा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया
वरीय संवाददाता सिमडेगा. क्रिसमस के पावन अवसर पर सामटोली महागिरजाघर में रात्रि के समय आयोजित विशेष मिस्सा अनुष्ठान में धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष (बिशप) विंसेंट बरवा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि अंधकार को चीरती हुई प्रभु की ज्योति धरती पर अवतरित हुई है और उसी ज्योति के रूप में प्रभु यीशु मसीह बालक का रूप धारण कर मानव उद्धार के लिए इस संसार में आये. विशप विंसेंट बरवा ने कहा कि आज का संसार अनेक प्रकार के अंधेरों से घिरा हुआ है. हर ओर युद्ध, हिंसा, टूटते परिवार, अकेलापन, अपराध और पाप बढ़ते जा रहे हैं. जिससे मानव जीवन प्रभावित हो रहा है. ऐसे समय में प्रभु यीशु का जन्म प्रेम, शांति और आशा का संदेश लेकर आया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में प्रभु द्वारा बताये गए मार्ग पर चलें और अंधकार से निकलकर प्रकाश की ओर बढ़ें. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाएं की गयीं. बच्चे ईश्वर स्वरूप हैं : फादर इग्नासियुस टेटे सामटोली पल्ली में सुबह ख्रीस्त जयंती पर भव्य पवित्र मिस्सा में 5000 से अधिक विश्वासियों ने लिया भाग लिया. ख्रीस्त जयंती पर सामटोली पल्ली में भव्य पवित्र मिस्सा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बालक प्रभु यीशु के आगमन और जन्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को प्रेम, शांति और सेवा का संदेश दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मप्रांत के भीजी सह सामटोली पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर इग्नासियुस टेटे ने की. पवित्र मिस्सा के दौरान फादर इग्नासियुस टेटे ने अपने संदेश में कहा कि बच्चे ईश्वर स्वरूप होते हैं. प्रभु येसु का जन्म हमें यह सिखाता है कि परमेश्वर की महिमा नम्रता, सादगी और सेवा में प्रकट होती है. कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह परमेश्वर के महान प्रेम की घोषणा है. माता मरिया के द्वारा प्रभु यीशु का बेथलेहेम की साधारण चरनी में जन्म लेना इस बात का प्रतीक है कि सच्ची महानता विनम्रता में निहित है. उन्होंने कहा कि भूखों को भोजन देना, नग्नों को वस्त्र पहनाना, बीमारों और दुखियों के पास जाना तथा टूटे रिश्तों को प्रेम से जोड़ना ही सच्चा क्रिसमस है. फादर इग्नासियुस टेटे के साथ फादर दोमनिक डांग सहित अन्य पुरोहितों ने ख्रीस्तयाग में सहयोग किया. अस्पताल में सेवा और करुणा का संदेश क्रिसमस के पावन अवसर पर सामटोली पल्ली के ख्रीस्त विश्वासी सदर अस्पताल, पहुंचे और मरीजों के बीच प्रभु यीशु के प्रेम का संदेश दिया. मरीजों और उनके परिजनों के बीच फल एवं मिठाइयों का वितरण किया गया. फादर इग्नासियुस टेटे ने अस्पताल में उपस्थित मरीजों के लिए विशेष प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर अपनी कृपा और आशीष से उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. इस सेवा कार्य में सामटोली पारिश की कैथोलिक सभा, महिला संघ और युवा संघ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संघ के अध्यक्ष ब्रीसियुस, अनूप, मिखाइल, अंकित, अल्बर्ट, कैथोलिक सभा के सभापति राजन, इसीदोर सहित अन्य सदस्यों तथा महिला संघ की कथरीना, प्रभा होबो सहित अनेक महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
