लोकपाल ने की मनरेगा योजनाओं की जांच
लोकपाल ने की मनरेगा योजनाओं की जांच
By Prabhat Khabar News Desk |
April 25, 2025 10:24 PM
...
बानो. कोलेबिरा प्रखंड की एडेगा पंचायत के काल्हाटोली में कुछ दिन पूर्व मनरेगा योजना से फर्जी निकासी का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में संज्ञान लेते हुए मनरेगा लोकपाल द्वारा उक्त स्थल का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में लाभुकों व संबंधित मजदूरों से योजना से संबंधित कार्यों और राशि भुगतान को लेकर पूछताछ की गयी. सभी अभिलेखों में संधारित दस्तावेजों की जांच की गयी. प्रकाश डांग व अगस्तुस डांग की आम बागवानी व प्रतिमा डांग के कूप निर्माण स्थल का भौतिक सत्यापन किया गया. भौतिक सत्यापन के क्रम में पाया गया कि उक्त तीनों ही योजना में कार्यरत मजदूरों की मजदूरी राशि संबंधित मेट द्वारा भुगतान कर दी गयी है. धरातल में योजना पूर्ण पायी गयी. मेढबंदी से संबंधित योजना पर फर्जी निकासी का मामला सामने आया. मेट ने अपनी गलती स्वीकार की. मेट पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. लोकपाल ने उपस्थित मजदूरों समेत अन्य ग्रामीणों को यह बताया कि मनरेगा में किसी भी प्रकार की शिकायत हो, तो वे पंचायत में जाकर शिकायत पंजी में शिकायत दर्ज करायें. जांच के दौरान मनरेगा लोकपाल पुष्पा कुमारी के अलावा बीडीओ बीरेंद्र किंडो, बीपीओ संजीता कुमारी, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीएफटी के साथ ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है