बाल विवाह रोकने में धर्म गुरुओं की भूमिका अहम : प्रियंका

बाल विवाह रोकने में धर्म गुरुओं की भूमिका अहम : प्रियंका

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2025 9:58 PM

सिमडेगा. छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था सिमडेगा जिले को बाल विवाह मुक्त कराने के लिए धर्मगुरुओं का सहयोग लिया जायेगा. संस्था की निदेशक प्रियंका सिन्हा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि बाल विवाह को रोकना काफी जरूरी है. इसमें धर्म गुरुओं की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश में नागरिक, समाज व संगठनों में सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन छोटानागपुर कल्याण निकेतन की ओर से अक्षय तृतीया और शादी ब्याह के मौसम को देखते हुए यह अभियान धर्म गुरुओं के बीच चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे धर्म गुरुओं के बिना संपन्न नहीं हो सकता है और मैं यह उम्मीद करती हूं कि इस अक्षय तृतीया पर जिला सिमडेगा में एक भी बाल विवाह नहीं हो पायेगा. कहा कि जस्ट फॉर राइट चिल्ड्रेन द्वारा 2030 तक देश में बाल विवाह खत्म करने के मकसद से चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया कैंपेन चलाया जा रहा है. निदेशक ने कहा कि अभी भी देश में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता की कमी है. अधिकतर लोगों को यह पता नहीं है कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत दंडनीय अपराध है. इसमें किसी भी रूप से शामिल होने या किसी तरह की सेवाएं देने पर दो साल की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है. कहा कि लोगों को समझाया जा रहा है कि बाल विवाह और कुछ नहीं बल्कि बच्चों के साथ बलात्कार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है