मजदूर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

मजदूर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2025 10:08 PM

बानो. थाना क्षेत्र के वीरता जलडेगा में मजदूर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार रात की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय मुंशी कुमार हजारीबाग निवासी वीरता जलडेगा में पोकलेन का सहायक ऑपरेटर का काम करता था. शाम काम के बाद लौटा व कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर बानो पुलिस शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस निरीक्षक रामानुज वर्मा, थाना प्रभारी सोनू व एएसआइ अजीत कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये हैं.

13 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

सिमडेगा. बांसजोर थाना में इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान अंजनी बस से लगभग 13 किलो गांजा बरामद किया. वहीं पुलिस ने बिहार निवासी जोखन चौधरी (53 ) और ओम प्रकाश चौधरी (40) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दोनों अंजनी बस से राउरकेला से गांजा लेकर बिहार जा रहे थे. एसडीपीओ बैजू उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना पर बस की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान 13 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है