सिमडेगा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले पदाधिकारी को पुरस्कृत करने की होगी अनुशंसा

जिला खनन विभाग के द्वारा अब तक 36 प्रतिशत, निबंधक द्वारा 50 प्रतिशत, जिला मत्स्य विभाग द्वारा 96 प्रतिशत, जिला उत्पाद विभाग के द्वारा 83 प्रतिशत, नगर परिषद् द्वारा 95 प्रतिशत, जिला सहकारिता विभाग द्वारा 72 प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया गया है. उत्पाद अधीक्षक द्वारा राजस्व संग्रहण की दिशा में किये गये सराहनीय कार्य के लिए तालियां बजाते हुए उनकी प्रशंसा की गयी.

By Prabhat Khabar | March 26, 2021 1:48 PM

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी बेहतर प्रदर्शन करते हैं, उन्हें पुरस्कृत करने के लिए सरकार से अनुशंसा की जायेगी. बैठक में नगर परिषद्, रजिस्ट्री, वन, मत्स्य, खनन, सहकारिता, परिवहन, विद्युत, निलाम एवं उत्पाद समेत राजस्व से जुड़े अन्य विभागों से संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया. बताया गया कि जिला परिवहन विभाग के द्वारा 49 प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया गया है.

जिला खनन विभाग के द्वारा अब तक 36 प्रतिशत, निबंधक द्वारा 50 प्रतिशत, जिला मत्स्य विभाग द्वारा 96 प्रतिशत, जिला उत्पाद विभाग के द्वारा 83 प्रतिशत, नगर परिषद् द्वारा 95 प्रतिशत, जिला सहकारिता विभाग द्वारा 72 प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया गया है. उत्पाद अधीक्षक द्वारा राजस्व संग्रहण की दिशा में किये गये सराहनीय कार्य के लिए तालियां बजाते हुए उनकी प्रशंसा की गयी.

उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में शत प्रतिशत राजस्व संग्रहण के लक्ष्य की प्राप्ति करें. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को नगर परिषद् के विकास हेतु आगामी वित्तीय वर्ष में बेहतर विजन प्लान के साथ विकास एवं समयबद्ध राजस्व वसूली करते रहने की बात कही गयी.

बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, वाणिज्य कर आयुक्त गुमला -सह- सिमडेगा, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, पणन सचिव कृषि उत्पाद बाजार समिति, जिला खनन पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version