जयराम प्रपन्नाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर का शुभारंभ

जयराम प्रपन्नाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2025 9:19 PM

सिमडेगा. श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा पिथरा अंवरागुड़ी में नये विद्यालय का शुभारंभ किया गया. विद्यालय का नाम जयराम प्रपन्नाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर रखा गया है. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अमरनाथ बामलिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड के प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दुबे, गुमला विभाग के विभाग संगठन मंत्री खेदू नायक, समाजसेवी पुरुषोत्तम अग्रवाल तथा सलडेगा संकुल के संकुल प्रमुख संतोष दास उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि अमरनाथ बामलिया ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय का शुभारंभ कर शिक्षा का अलख जगाना ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा का सपना साकार करने जैसा है. विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र दुबे ने शिशु मंदिर की विशेषता व संस्था के विषय में उपस्थित लोगों को जानकारी दी. खेदू नायक द्वारा समाज में शिशु मंदिर को आवश्यक बताया गया. विद्यालय तदर्थ समिति के संयोजक पुरुषोत्तम दास द्वारा विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए तन-मन-धन से काम करने की बात कही गयी. धन्यवाद ज्ञापन गणपत बड़ाइक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा के आचार्य-आचार्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

रक्षा राज्य मंत्री से मिले हिलव्यू स्कूल के बच्चे

सिमडेगा. हिलव्यू स्कूल के बच्चों ने रांची में आयोजित एयर शो में भाग लिया. एयर शो कार्यक्रम का बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया. इस दौरान हिलव्यू स्कूल के बच्चे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से भी मुलाकात कर उनसे रक्षा क्षेत्र से संबंधित जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है