नेक्सट जेन मेड्स मेडिकल हॉल का उदघाटन

नेक्सट जेन मेड्स मेडिकल हॉल का उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2025 10:54 PM

सिमडेगा. शहर के सोनारटोली में नेक्सट जेन मेड्स मेडिकल हॉल खुला. इसका उदघाटन जिप सदस्य जोसिमा खाखा व सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन सामद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि सिमडेगा जैसी जगह में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सबसे बड़ी आवश्यकता है. मेडिकल हॉल खुलने से लोगों को अब दवाइयों और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी. सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन सामद ने कहा कि दवा की उपलब्धता और सही परामर्श से कई बड़ी बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सकता है. डॉ सामद ने लोगों से अपील की कि वह छोटी-छोटी बीमारियों को नजरअंदाज न करें और समय पर चिकित्सीय परामर्श लेकर दवा लें. मेडिकल के संचालक लखन गुप्ता ने कहा कि मेडिकल हॉल में सभी प्रकार की दवा उचित दर पर उपलब्ध रहेगी. साथ ही विशेष छूट भी दी जायेगी.

करमा महोत्सव दो सितंबर को

बानो. प्रखंड के नवागांव केवेटांग स्थित वीर शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह चौक में दो सितंबर को सुबह नौ बजे से सनातनी संस्कृति करमा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर नृत्य व गीत की प्रस्तुति विभिन्न मंडलियों द्वारा की जायेगी. करमा पूजा समिति ने सभी नृत्य व गायन मंडलियों को साज-बाज के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष लोधे सिंह, सचिव ललित सिंह, कोषाध्यक्ष चैतू सिंह व बलराम सिंह ने संयुक्त रूप से दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है