वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही नहीं बरतें : डीसी

वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही नहीं बरतें : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2025 10:25 PM

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने मंगलवार को इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक एम अर्शी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे. निरीक्षण में उपायुक्त ने इवीएम व वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित रख-रखाव, सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता तथा रिकॉर्ड संधारण की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे कार्यशील रहें. रिकॉर्डिंग का नियमित बैकअप हो तथा उसकी समय-समय पर जांच अनिवार्य रूप से की जाये. साथ ही दैनिक निरीक्षण रजिस्टर और लॉगबुक को अद्यतन एवं पारदर्शी ढंग से संधारित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अग्नि यंत्रों की जांच की तथा सुरक्षा गार्डों को उनके उपयोग की मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिया. उन्होंने भवन की छत से हो रहे पानी के लिकेज की समस्या के त्वरित समाधान के लिए कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अमृत मिंज समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है