लठ्ठाखम्हन में हॉकी प्रतियोगिता सात अक्तूबर से
ठेठईटांगर प्रखंड के लठ्ठाखम्हन खेल मैदान में नव युवक संघ द्वारा 37 वां महिला-पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन सात अक्तूबर से किया गया है.
सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के लठ्ठाखम्हन खेल मैदान में नव युवक संघ द्वारा 37 वां महिला-पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन सात अक्तूबर से किया गया है. आयोजन को लेकर समिति की बैठक सिमडेगा हॉकी संघ के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी की अध्यक्षता हुई. कहा गया कि उदघाटन सात अक्तूबर को किया जायेगा और 12 अक्तूबर को फाइनल मैच खेला जायेगा. पुरुष वर्ग खुली श्रेणी के लिए आयोजित प्रतियोगिता में किसी भी टीम में प्रशिक्षित या गैर प्रशिक्षित कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. पुरुष वर्ग के ग्रामीण श्रेणी के खिलाड़ियों के ग्रुप में शामिल टीम विशुद्ध रूप से ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी जो कभी भी और कहीं भी किसी से भी प्रशिक्षण प्राप्त ना किए हों, वह भाग ले सकते हैं.इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कार स्वरूप एक- एक खस्सी दिया जायेगा. पुरुष वर्ग ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए आयोजित मैच में प्रथम स्थान लाने वाली टीम को पुरुस्कार स्वरूप एक खस्सी दिया जायेगा. प्रतियोगिता के सभी मैच नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे. प्रतियोगिता में जो टीम भाग लेना चाहते हैं, वह नव युवक संघ हॉकी संध के बसंत बा के मोबाइल नंबर 7903268239, एल्शन कीड़ों के 9334676819 पर संपर्क कर या हॉकी सिमडेगा के जिला कार्यालय में आकर अपना नामांकन करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
