राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण : डीसी
राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण : डीसी
By Prabhat Khabar News Desk |
April 28, 2025 10:02 PM
...
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी कार्यालयों के वेतन निकासी पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने अधीनस्थ कर्मियों का पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए अग्रसारित करें. कहा कि राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार द्वारा कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत लाभुकों व उनके आश्रितों को प्रतिवर्ष पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा. बताया गया कि झारखंड राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए कई दस्तावेज आवश्यक हैं, जिसमें ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड व रोजगार संबंधी विवरण शामिल हैं. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी वेतन निकासी पदाधिकारी को इसके लिए प्रशिक्षण मुहैया कराया जाये. जितने भी कर्मी अभी तक छुटे हुए हैं, सभी का समय रहते बीमा कराना सुनिश्चित करें. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है