उत्कृष्ट कार्य करनेवाले ग्राम पंचायत सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करनेवाले ग्राम पंचायत सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2025 9:32 PM

बानो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत विकास सूचकांक से संबंधित कार्यशाला हुई. इसमें बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यशाला में प्रखंड के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया, वीएलइ, सीएससी संचालक ने भाग लिया. कार्यशाला में बीडीओ ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत रायकेरा, सिम्हातु व बिंतुका को सम्मानित किया. कार्यशाला में सभी विभागों के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को आने वाले समय में बानो प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों को पीएआइ से संबंधित डेटा संग्रह करने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने सभी लोगों को ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी कर्मी संबंधित क्षेत्रों में लगातार विजिट करें और अपने कार्यों का निष्पादन करें. मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रंजीत महतो, मनरेगा बीपीओ चारू प्रसाद मांझी, प्रखंड समन्वयक अरमान सोरेंग, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, वीएलइ, सीएचओ, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, ऊर्जा मित्र, पैसा मोबिलाइजर, पंचायत सहायक, प्रधानाध्यापक, कृषक मित्र, जेएसएलपीएस के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे.

बाइक एंबुलेंस को किया गया रवाना

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र में बाइक एंबुलेंस का उद्घाटन किया गया. सदर थाना में एसपी एम अर्शी ने 20 बाइक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बाइक एंबुलेंस के माध्यम से शहरी क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारण तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया जायेगा. एसपी ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था जिले के सभी थाना इलाकों में की जायेगी. मौके पर एसडीपीओ बैजू उरांव, मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है