वितरित किये जा रहे चने दाल में निकले कीड़े, रोका गया वितरण
वितरित किये जा रहे चने दाल में निकले कीड़े, रोका गया वितरण

बानो/कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ में एक जनवितरण प्रणाली दुकान में मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना के तहत कीड़े लगे चना दाल का वितरण किया जा रहा था. मामले की जानकारी होने पर कोलेबिरा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने तत्काल वितरण बंद करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा चना दाल पैकेट का वितरण किया जा रहा था. लाभुकों ने उसे देखा तो उसमें कीड़ा रेंगते हुए पाये गये. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि अगर लोग इस दाल को पकाकर खायेंगे, तो उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा. इस संबंध में राशन दुकानदार ने बताया कि राशन की आपूर्ति बानो से हुई थी. बंद बोरे में होने के कारण कीड़ा लगे रहने की हमें जानकारी नहीं थी. जानकारी होने पर वितरण बंद कर दिया गया तथा वितरण किये गये चना दाल के पैकेट को वापस ले लिया गया. इस संबंध में बानो प्रखंड के राशन सप्लायर से पूछने पर बताया कि चना दाल पैकेट का वितरण दो माह पूर्व हुआ था. उन्होंने कहा कि चना दाल का पैकेट बोरा में बंद सील पैक रहता है इसलिए कीड़ा लगने की जानकारी नहीं थी. बानो प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मामले की जानकारी प्राप्त कर बताया कि हो सकता है यह स्टॉक पुराना हो. अभी का नया स्टॉक 27 मार्च को आया है और इसका सैंपल जांच के लिए जिला भेजा गया है. जांच के बाद सत्यापन के उपरांत ही नये स्टॉक का वितरण किया जायेगा. लेकिन अगर चना दाल के पैकेट अथवा राशन के किसी भी सामग्री में कीड़ा पाया जाता है, तो कोई भी राशन डीलर वितरण न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है