माताओं की जहां पूजा होती है, वहीं निवास करते हैं ईश्वर
माताओं की जहां पूजा होती है, वहीं निवास करते हैं ईश्वर
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में सप्त शक्ति संगम को लेकर कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया संगीता मिंज व विशिष्ट अतिथि के रूप में कविता जी, बिरजिनिया मिंज, फुलवंती देवी व विभाग प्रमुख ओमप्रकाश सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मां सरस्वती व भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर मुखिया संगीता मिंज ने कहा कि जहां माताओं की पूजा होती है, वहीं ईश्वर निवास करते हैं. अपने परिवार, समाज व देश को आगे बढ़ाने में महिलाओं की अहम भूमिका होती है. महिलाएं अपने परिवार की रीढ़ होती हैं. समाज में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी को साथ देना चाहिए, ताकि महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सके. लोहरदगा से आयी कविता जी ने सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम की महत्व बताते हुए कहा कि देश व समाज को आगे बढ़ाने के लिए मातृशक्ति की अहम भूमिका है. विभाग प्रमुख ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि महिलाओं के सात गुण कीर्ति ,श्री, वाक्, सदगुण,मेधा, धृति क्षमा द्वारा ही समाज व देश आगे बढ़ेगा. मौके पर वेशभूषा प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर उपस्थित एकल विद्यालय के प्रखण्ड संयोजिका फुलवंती देवी, विद्यालय की संरक्षिका सुमित्रा देवी, आचार्य उमेश बेसरा, शिक्षक अभिराम तिर्की, शालिनी लकड़ा, रेखा देवी, विलासी केरकेट्टा, एकल विद्यालय की बबीता कुमारी, पूजा कुमारी, ललिता कुमारी, सोनी कुमारी, बिरसमनी देवी, झालो देवी, ममता कुमारी, दिव्या कुमारी, दीपा कुमारी, संता कुमारी, वंदना कुमारी, प्रेमा रानी सुरीन, मधुसूदन सिंह, रोशनी कुमारी, रामप्रताप प्रधान, सरिता देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
