इंसानियत व भाईचारे का पैगाम देता है मुहर्रम पर्व : विधायक
मोजाहिद मोहल्ला में सम्मान समारोह का आयोजन
सिमडेगा. मुहर्रम कमेटी मोजाहिद मोहल्ला खैरनटोली के तत्वावधान में मंगलवार की रात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो जिला सचिव शफीक खान उपस्थित थे. विधायक के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर कमेटी द्वारा पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया. इसके बाद कई लोगों को विधायक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के मौके पर एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने का संकल्प लें. साथ ही आपसी रिश्ते को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि मुहर्रम हमें भेदभाव भुला कर आपस में प्यार व सम्मान का रिश्ता बनाने का संदेश देता है. उन्होंने लोगों को समाज में अमन, चैन, शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने का आह्वान किया. विधायक ने कहा कि मुहर्रम इंसाफ की राह में चलने की प्रेरणा देता है. यह पर्व इंसानियत व भाईचारे का पैगाम लाता है. मुहर्रम पर्व हमें उन कुर्बानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने इंसाफ, सच्चाई और भाईचारे के लिए अपनी जान न्योछावर कर दिया. विधायक ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ेगा, जब सभी धर्म और समुदाय आपस में मिल कर एक-दूसरे के साथ खड़े हों. मौके पर नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन, मजदूर नेता राजेश सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि सलमान खान, नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की, जमीर हसन, साबिर खान, तनवीर खान, संजय तिर्की, वारिस राजा, डॉ इम्तियाज हुसैन, मो अरमान, सदर रुस्तम खान, सेक्रेटरी नौशाद खान, खजांची सैफ अंसारी, नायब सदर अहमद रजा, नायब सेक्रेटरी अशफाक खान, संरक्षक अफरोज आलम, मीडिया प्रभारी बेलाल अली, सरपरस्त अलाउद्दीन खान, सरपरस्त मो सुल्तान, सरपरस्त तैयब अली, सरपरस्त मो पापुल, सरपरस्त जमीर हसन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
