सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बसे गांवों को दें प्राथमिकता : डीसी

5000 से अधिक आबादी वाले गांवों को मिलेगी आधुनिक सौर ऊर्जा आधारित सुविधाएं

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2025 10:27 PM

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत गांव को मॉडल सोलर गांव के रूप में विकसित करने को लेकर बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग के साथ पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करना है. इसके तहत 5000 से अधिक आबादी वाले गांवों का चयन कर वहां आधुनिक सौर ऊर्जा आधारित सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. योजना का क्रियान्वयन जेरेडा कंपनी द्वारा किया जायेगा. इसके लिए सरकार से राशि प्रदान की जायेगी. बैठक में बताया गया कि चयनित गांव में सोलर होम लाइट सिस्टम, सौर पंप, सोलर स्ट्रीट लाइट और सौर जल प्रणाली जैसी सुविधाएं स्थापित की जायेंगी, जिससे ग्रामीणों को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सके. उपायुक्त ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बसे अधिक जनसंख्या वाले गांवों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने आइटीडीए विभाग को आदि कर्मयोगी अभियान के लिए चयनित गांवों की सूची को इस योजना से मिलान करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री आशा मैक्सिमा लकड़ा, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अमृत मिंज, एलडीएम समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है