अघरमा पंचायत में कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस मनाया गया
कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के अघरमा पंचायत में कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस मनाया गया
फोटो फाइल: 28 एसआइएम:2-कार्यक्रम में उपस्थित विधायक व अन्य सिमडेगा: कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के अघरमा पंचायत में कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर झारखंड प्रदेश के सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर एवं कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे. उक्त अतिथियों ने कांग्रेस का झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस मौके पर सिरीबेला प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना का मुख्य उद्देश्य देश में रहने वाले वाले लोगों पर जो अन्याय हो रहा था उसे रोकना और मनुवादी सोच को कुचलना था. कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि हमें बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा रचित संविधान को बचाने का संकल्प लेना होगा. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी, पंचायत अध्यक्ष सुमन गुड़िया, कोलेबिरा प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष सुनील खड़िया, मंडल एवं जिला पदाधिकारी फुलकेरिया डांग, सुरेश द्वीवेदी, तनवीर अहमद, युवा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
