यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों से वसूला गया जुर्माना
यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों से वसूला गया जुर्माना
सिमडेगा. पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चला कर सभी थानों में बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, बिना पंजीकरण वाले वाहनों, बिना हेलमेट बाइक चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने एवं अनुचित तरीके से वाहनों को पार्किंग करने पर र्रवाई की गयी. एसपी एम अर्शी ने कहा यह अभियान जिले की सड़कों पर दुर्घटनाओं को कम करने और अपराध की रोकथाम करने को लेकर चलाया जा रहा है. कहा कि सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपने सभी आवश्यक वाहन दस्तावेजों को साथ रखें व यातायात नियमों का पालन करें. अभियान में जनता का सहयोग अपेक्षित है. दो दिनों तक चले अभियान में कुल 197 वाहनों से 3,98000 रुपये का चालान काटा गया.
फुटबॉल प्रतियोगिता आज से
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ इंदटांड़ मैदान में लचरागढ़ फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में स्व सूरजमल अग्रवाल, स्व रघुनंदन साव और स्व स्कोलास्टिका डांग मेमोरियल पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन तीन सितंबर को किया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सह 15 सूत्रीय कार्यक्रम जिला सदस्य क्लेमेंट टेटे व विशिष्ट अतिथि के रूप में कोलेबिरा थाना प्रभारी हर्ष कुमार साह उपस्थित रहेंगे. उदघाटन मैच लोंगा फुटबॉल क्लब व सिमनेश्वर एफसी रोबोकेरा के बीच दिन के 11 बजे से खेला जायेगा. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष संजू साहू ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
