न्यू स्टार व आशीष ब्रदर्स का मुकाबला ड्रॉ, आज होगा निर्णायक मैच

न्यू स्टार व आशीष ब्रदर्स का मुकाबला ड्रॉ, आज होगा निर्णायक मैच

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2025 10:59 PM

सिमडेगा. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराज्यीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को खेला गया. रोमांचक मुकाबला न्यू स्टार गड़गड़बहार और आशीष ब्रदर्स राउरकेला के बीच खेला गया, जो अंतिम समय तक 1-1 गोल के बराबरी पर समाप्त हुआ. अब निर्णायक मैच शनिवार को दोबारा खेला जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि सिमडेगा खेल प्रतिभा की धरती है. यहां के खिलाड़ियों ने देश-दुनिया में नाम रोशन किया है. राज्य सरकार, विधायक भूषण बाड़ा और विधायक विक्सल कोंगाड़ी के प्रयास से खेल के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है. हॉकी के साथ-साथ फुटबॉल मैदानों का विस्तार भी तेजी से हो रहा है. आने वाले समय में सिमडेगा खेलों का बड़ा केंद्र बन कर उभरेगा. दोनों विधायकों के सहयोग से अब न सिर्फ हॉकी, बल्कि फुटबॉल के लिए भी नया अध्याय शुरू हो रहा है. बहुत जल्द जिला मुख्यालय में आधुनिक फुटबॉल स्टेडियम बनेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीपीओ बैजू उरांव, बिरमित्रापुर नगर परिषद के मेयर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, उपप्रमुख जोर्जिना समद मौजूद रहे. रेफरी की भूमिका विक्रम उरांव, राजेंद्र कच्छप, छोटू मुंडा और बिरजू उरांव ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष मो क्यूम आलम, पिंटू कुमार सिंह, तबरेज आलम, संजय प्रसाद, अशफाक आलम, अशजद अफरीदी, नरेंद्र बड़ाइक, अभिषेक विश्वास, आकिब अफरीदी, राजा आलम, फिरदौस आलम, वसीम सिद्दीकी, असित केरकेट्टा, मो हाशिम समेत खेल समिति के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है