हाथी ने वृद्ध महिला को कुचला, मौत
हाथी ने वृद्ध महिला को कुचला, मौत
By Prabhat Khabar News Desk |
April 28, 2025 10:03 PM
...
कुरडेग. कुरडेग थाना के खालीजोर नावाबांध के नजदीक ताला टोंगरी जंगल में एक वृद्ध महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला. जानकारी के अनुसार खालीजोर खास बस्ती निवासी 79 वर्षीय बालमती देवी रविवार को सुबह बकरी चराने गांव की अन्य दो महिलाएं के साथ जंगल गयी थी. सुबह के करीब नौ से 10 बजे के बीच जंगल में हाथी होने की भनक लगी. महिलाएं बकरियों को लेकर जंगल से बाहर निकल गयीं. बालमती देवी जंगल में अकेली रह गयी. इस दौरान हाथी ने उक्त महिला को कुचल कर मार डाला. हाथी ने महिला के अंग को कई टुकड़े कर दिये. दोनों महिलाओं की सूचना पर गांव वाले महिला को खोजने जंगल गये. दिन भर ढूंढ़ते रहे. इस बीच एक हाथी को लोगों ने देखा. इसके बाद सभी लोग वापस गांव आ गये और थाना में सूचना दी. शाम हो जाने के कारण पुलिस सोमवार की सुबह महिला को खोजने जंगल पहुंची और क्षत-विक्षत अवस्था में शव को बरामद किया. बताया गया कि सिर बुरी तरह कुचला हुआ था और हाथ पैर अलग-अलग टुकड़ों में बिखरा पड़ा था. शव के टुकड़ों को समेट कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वन क्षेत्र पदाधिकारी नाथुनी सिंह मृतका के बेटे को 10 हजार रुपये सहायता राशि के रूप में प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है