सिमडेगा शहरी इलाके में हादसे को दावत दे रहे विद्युत पोल

शहर के मुख्य पथ से सटा विद्युत पोल लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है.

By VIKASH NATH | September 21, 2025 8:42 PM

रविकांत साहू सिमडेगा. शहर के मुख्य पथ से सटा विद्युत पोल लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है. महावीर चौक से लेकर नीचे बाजार तक लगभग 20 पोल सड़क से सटा हुआ है. जिनके कारण कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है. वैसे आये दिन छोटी घटनायें पोल के कारण हो रही है. जानकारी के अनुसार समाहरणालय से महावीर चौक तक सड़क किनारे से महीनों पहले पोल हटाये गये थे. लेकिन अस्पताल के नजदीक मुख्य मार्ग पर जमीन से लगभग एक फीट की ऊंचाई पर लोहे के पोल को अधूरा ही छोड़ दिया गया है. यह स्थिति राहगीरों और वाहन चालकों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है. आसपास के लोग बताते हैं कि रात में या बारिश के मौसम में यह पोल किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को इस बारे में सूचित किया गया. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. नगर परिषद को भी यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसपी कार्यालय में हुई पुलिस-पब्लिक मीटिंग में पोल हटाने का निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके विभागीय लापरवाही के कारण आज तक कार्रवाई नहीं की गयी. आनंद भवन के सामने भी पोल जमीन से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. तार के भरोसे पोल खड़ा है. नीचे बाजार शर्मा कॉप्लेक्स के पास सड़क से सटे दो पोल लोगो के लिये परेशानी का सबब बना गया है. लोगों की नाराजगी आसपास रहने वाले नागरिकों का कहना है कि यह पोल स्कूल जाने वाले बच्चों और दोपहिया चालकों के लिए अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं. कभी भी कोई गाड़ी फिसलकर या संतुलन बिगड़ने पर सीधे पोल से टकरा सकता है. लोगों का आरोप है कि विभागीय अनदेखी के कारण शहरवासी खतरे में हैं. जबकि प्रशासन और बिजली विभाग को पहले ही निर्देश जारी किये जा चुके थे कि सभी पोल हटाये जायें. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. जल्द कार्रवाई की मांग शहरवासी जिला प्रशासन और बिजली विभाग से आग्रह कर रहे हैं कि मुख्य सड़क से सभी पोलों को तत्काल हटाया जाये और अधूरे छोड़े गये लोहे के पोल को भी उखाड़ा जाए. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है