अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, 9.05 बजे होगा झंडोत्तोलन

सिमडेगा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2025 9:31 PM

सिमडेगा. सिमडेगा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा. 9.05 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थी व पुलिस बल के जवान परेड में भाग लेंगे. गुरुवार को उपायुक्त कंचन सिंह व पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लिया. उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल पर हो रही तैयारियों की बारीकी से जानकारी ली तथा अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान साज-सज्जा, साफ-सफाई, रंग-रोगन, मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, ध्वजारोहण स्थल व सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की ड्यूटी में रहने वाले अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी हों, ताकि समारोह सुचारु रूप से संपन्न हो सके. अतिथियों के आगमन और उन्हें बैठाने पर ध्यान रखने को कहा गया. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सतर्कता बरतने और भीड़ प्रबंधन की उचित योजना बनाने पर जोर दिया. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की बात कही. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सार्जेंट मेजर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है