कोनमेरला में 1985 से हो रही है दुर्गा पूजा
प्रखंड के महावीर चौक कोनमेरला के शिव शनि मंदिर परिसर में 1985 श्री दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
कार्तिक द्विवेदी जलडेगा. प्रखंड के महावीर चौक कोनमेरला के शिव शनि मंदिर परिसर में 1985 श्री दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. सर्वप्रथम श्री दुर्गा पूजा की शुरुआत स्वर्गीय जालन्धर सिंह, स्वर्गीय रामनरायण साहू, जयनाथ सिंह, नेहाल साहू, अमर सिंह, भिखारी दूबे, दयानिधि दूबे, कान्हु चरण दूबे, मो मोतीऊर रहमान,मो अख्तर हुसैन, स्वर्गीय दुरगा नाग,नरेश नाग,अरूण सिंह, बहादुर सिंह आदि ने बैठक आयोजित कर दुर्गा पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया था. दुर्गा पूजा के पहले लाइसेंसी अध्यक्ष रामदुलार सिंह बनाये गये थे. शुरुआत में पंडाल निर्माण कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया गया था. इस दौरान धार्मिक चलचित्र के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था. जहां सुदूर देहातों के लोग भी दुर्गा पूजा करने के लिए आते थे. पहली बार मां की प्रतिमा का निर्माण बंगाल के मूर्तिकार अनिल सूत्रधार द्वारा किया गया था. वहीं पुरोहित पंडित पुर्णचंद्र दास द्वारा पूजा संपन्न करायी गयी थी.उनके निधन के बाद उनके सुपुत्र गदाधर दास एवं सहयोगी पुरोहितों द्वारा पूजा करायी की जा रही है. वहीं मुर्तिकार अनिल सुत्रधार के दिवंगत होने के बाद वर्तमान उनके सुपुत्र बबलू सूत्रधार द्वारा मां की प्रतिमा बनायी जाती है. पहला यजमान की भूमिका स्वर्गीय जालन्धर सिंह व उनकी धर्म पत्नी कमला देवी ने निभायी थी. 2001 में श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा मंडप का निर्माण किया गया.इसके बाद मंडप में ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाने लगी. 2018 से बाल ग्रुप द्वारा रावण दहन का शुभारंभ किया गया. जो अब भी जारी है. वर्तमान श्री दुर्गा पूजा का लाईसेंसी अध्यक्ष शंकर दास तथा श्री दुर्गा पूजा कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, सचिव मुकेश कुमार साव, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार साहु,सदस्य लालधारी नाग,जगत नाग,गौरांगो दुबे, ईश्वर चंद्र दुबे, अर्जुन दुबे,पोमित नाग,प्रदीप सिंह,रंजीत साहु,घुरण नाग, रामनिवास सिंह,शंकर भोक्ता, संतोष दुबे, ललित कुमार साहु,सुंदरू ठाकुर,संजु साहु, महावीर साव, महावीर नाग, अशोक नाग, कार्तिक द्विवेदी, राहुल नाग,सुरेश नाग, गोविन्द दुबे, कृष्णा साहु,लुरकु साहु आदि द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष 28 सितंबर को कलश स्थापना कर श्री दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया जाएगा.जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
