पांच सितंबर से शुरू होगी जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया

पांच सितंबर से शुरू होगी जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2025 10:16 PM

सिमडेगा. अखिल भारतीय कांग्रेस ने झारखंड के सभी जिलों में जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत शुरू कर दी है. इस क्रम में सिमडेगा में भी पांच सितंबर से चरणबद्ध तरीके से यह प्रक्रिया पूरी की जायेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस के ऑब्जर्वर एचएस लकी, पीसीसी पर्यवेक्षक सह लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ,पूर्व विधायक जयप्रकाश गुप्ता व डॉ अजय शाहदेव की निगरानी में सिमडेगा में चयन की प्रक्रिया पूरी की जानी है. इसको लेकर पांच सितंबर को पीसीसी की बैठक होगी. परिसदन भवन में आयोजित बैठक में पीसीसी पर्यवेक्षक, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष व जिले के प्रमुख नेता भाग लेंगे. छह सितंबर पूर्वाह्न 11 बजे से दूसरी बैठक डीसीसी की होगी. सात सितंबर को जिलाध्यक्ष के प्रार्थियों से पर्यवेक्षक बात करेंगे. आठ सितंबर से 12 सितंबर तक हर दिन दो प्रखंडों के कार्यकारिणी सदस्यों से जिलाध्यक्ष के प्रार्थी के संबंध में मंतव्य लिया जायेगा. इस माह के अंत तक जिलाध्यक्ष का चयन कर लिया जायेगा. यह जानकारी जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन ने दी.

किसानों के बीच केले के पौधों का वितरण

जलडेगा. लीड्स संस्था द्वारा 18 किसानों के बीच उन्नत किस्म के केले के पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया. बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने किसानों के बीच पौधे वितरण किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रकृति पर्व करमा पर संस्था द्वारा किसानों को पौधा वितरण करने का निर्णय बहुत सराहनीय है. उन्होंने किसानों से कहा कि करम पर्व प्रकृति से जुड़ने और उसके संरक्षण का संदेश देता है. इसलिए आज हम सबको मिलकर खेतीबारी के साथ-साथ अपने पर्यावरण, अपनी संस्कृति और अपनी परंपराओं को संजोने का संकल्प लेना चाहिए. लीड्स संस्था के परियोजना समन्वयक आलोक कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य किसानों को उन्नत किस्म के केले का पौधे प्रदान कर उनकी आय बढ़ाना और कृषि उत्पादन में सुधार करना है. उन्होंने कहा कि किसानों को पौधों की देखभाल और उत्पादन के बारे में भी समय-समय पर जानकारी दी जायेगी. मौके पर लीड्स संस्था संस्था की जूही कुमारी, ललिता कंडुलना, कलिंद्र प्रधान समेत किसान चंद्रमा देवी, जसमती देवी, चोराठी देवी, झरिया मांझी, अघरतिया प्रधान, अघनू प्रधान, झरिया प्रधान, नारायण प्रधान, अजीत कुल्ला, जगेश्वर प्रधान, फगुआ कुल्ला, जगदीश कुल्ला, बिमला देवी, रोहित कुमार राम, सुजीत लुगुन, रामचंद्र नाग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है